12 मार्च को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन।
युवा उत्सव में 4 स्पर्धाओं में जनपद के युवा कर सकेंगे प्रतिभाग, पंजीकरण शुरू।
बागपत। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्रण को आत्मसात करते हुए युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा 12 मार्च को बड़ौत के जनता वैदिक कॉलेज के प्रांगण में युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमें युवाओं के नजरिए से नए भारत में रची बसी कला संस्कृति की झलक दिखाती प्रतियोगिताएं होंगी। प्रतिभागी युवा अपनी विधा में विकसित भारत का लक्ष्य प्रदर्शित करने वाली प्रस्तुति देंगे। युवा उत्सव में 4 स्पर्धाओं में कविता का शौक रखने वाले युवाओं के लिए युवा लेखक टैलेंट हंट, फोटोग्राफी के शौकीन युवाओं के लिए मोबाइल फोटोग्राफी टैलेंट हंट, पेंटिंग का टैलेंट रखने वाले युवाओं के लिए युवा आर्टिस्ट टैलेंट हंट और उभरते वक्ताओं के लिए भाषण प्रतिभा खोज कार्यक्रम आयोजित होंगे। वहीं सांस्कृतिक उत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिले के जाने माने युवा कलाकार प्रस्तुति देंगे। सोमवार को केंद्र कार्यालय पर स्वयंसेवकों के साथ मीटिंग कर आवश्यक निर्देश दिए गए।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में 15 से 29 वर्ष तक की आयु के युवक-युवतियां भाग ले सकते हैं। ऐसे युवा जो पढ़ाई छोड़ चुके हैं या किसी स्कूल-कॉलेज में नियमित विद्यार्थी के रूप में अध्ययनरत नहीं हैं, वे भी भाग ले सकते हैं। पेंटिंग, कविता लेखन व एंड्राइड मोबाइल फोटोग्राफी के प्रथम विजेता को एक हजार, द्वितीय विजेता को 750 व तृतीय को 500 रुपये का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह भाषण में 5000 प्रथम, 2000 द्वितीय व एक हजार तृतीय पुरस्कार होगा। समूह नृत्य में प्रथम पुरस्कार 5000, द्वितीय पुरस्कार 2500 व तृतीय पुरस्कार 1250 रुपये निर्धारित किया गया है।
युवा उत्सव का आयोजन पंच प्रण और इंडिया@2047 विषय पर किया जायेगा जिसमें सरकारी विभागों की प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी जिसमें कृषि विभाग, आरसेटी, स्वास्थ्य विभाग सहित तमाम विभाग विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। जनपद बागपत के युवाओं को समर्पित इस विशेष कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद डॉ० सत्यपाल सिंह करेंगे जिसमें फिटनेस मॉडल रूबल धनकड़, बागपत की जानी मानी सिंगर रेणुका पंवार और चंचल बंजारा, यूथ आइकन सर्गुण त्यागी सहित विभिन्न अन्य हस्तियां शिरकत करेंगी। वहीं समापन कार्यक्रम में राज्यमंत्री केपी मलिक शिरकत कर युवाओं का मार्गदर्शन करेंगे। प्रतिभागी युवा 10 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से लिंक bit.ly/Yuva75 अथवा कार्यालय आकर अपना पंजीकरण कर सकेंगे। नेहरू युवा केंद्र कार्यालय का पता- चमरावल रोड जूनियर डीपीएस स्कूल वाली गली बागपत आप गूगल मैप की सहायता से भी कार्यालय पर आ सकते हैं।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...