जिलाधिकारी ने बड़ौत तहसील का किया औचक निरीक्षण

0
फाइलों का रखरखाव और कार्यालय में साफ सफाई के दिये कड़े निर्देश। 

फाइलों की जानकारी न देने पर एसडीएम के पेशकार को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के दिये निर्देश। 

कार्यालय में समय से आए कार्मिक और अपने दायित्व का करें निर्भन। 
बागपत
 
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज बड़ौत तहसील का औचक निरीक्षण किया और तहसील में स्थित स्थित समस्त कार्यालयों का भ्रमण किया जिलाधिकारी ने बड़ौत तहसील में स्थित चकबंदी कार्यालय का निरीक्षण किया जिसमें फाइलों का रख रखाव ठीक ना मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और सीओ चकबंदी को नई अलमारी क्रय करने के लिए निर्देश दिए उन्होंने कहा कि फाइलों को अलमारी में ही व्यवस्थित तरीके से रखा जाए जिससे के रिकॉर्ड एक सुरक्षित रूप से रखा रहेगा।
खसरा खतौनी की नकल लेने आ रहे जन सामान्य से जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त की किसी तरह की नकल प्राप्त करने में कोई समस्या तो नहीं होती है जिस पर वहां पर उपस्थित जन सम्मान ने ने कहा कि कोई समस्या नहीं है। जिलाधिकारी ने राजस्व कानूनगो के कार्यालय का निरीक्षण किया वहां पर सर्विस बुक भी चेक की और उन्होंने पूर्व में कर्मचारियों को दिए गए प्रतिकूल प्रविष्टि भी देखी कि उनकी सर्विस बुक में चस्पा है या नहीं जो कि प्रतिकूल प्रविष्टि संबंधित कार्मिकों की सर्विस बुक में चस्पा मिली।

जिलाधिकारी ने रिकॉर्ड रूम का जायजा लिया कम प्रकाश को देखकर नाराजगी व्यक्त की और उसे अच्छी गुणवत्ता की लाइट लगाए जाने के निर्देश दिए उन्होंने गांव बरनावा व फजलपुर का बस्ता देखा जो सही अवस्था में पाया गया।

जिलाधिकारी ने नायाब तहसीलदार प्रिया गर्ग से 5 साल के पुराने मामलों के संबंध में जानकारी ली और उन्हें निर्देशित किया कि जो मामले अत्यधिक लंबित हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ समय अंतर्गत निस्तारित किया जाए।

जिलाधिकारी ने एसडीएम के पेशकार राजेंद्र कुमार से कार्यालय की सबसे पुरानी फाइल के संबंध में जानकारी ली जिस के संबंध में जिलाधिकारी को संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए और कार्यालय में स्थित फाइलों का रख रखाव भी ठीक अवस्था में ना मिलने पर संबंधित पेशकार राजेंद्र कुमार को जिलाधिकारी ने प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि कार्यालय में साफ सफाई देनी चाहिए कार्यालय का वातावरण अच्छा रहना चाहिए और जो जनसामान्य आए उसकी शिकायतों का त्वरित गति के साथ निस्तारण हो किसी भी जन सामान्य को कार्यालय के अनावश्यक रूप से चक्कर लगाने ना पड़े हम सबका दायित्व आमजन की सेवा करना है और उनकी समस्या का समाधान करना है।

इस अवसर पर एसडीएम बड़ौत सुभाष कुमार नायब, तहसीलदार प्रिया गर्ग सहित आदि उपस्थित रहे।


पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो... 




Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)