खेकड़ा। सोमवार को कैच दे रेन अभियान 3.0 के अंतर्गत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा हसनपुर मसूरी के सीडीएस पब्लिक स्कूल में जल संरक्षण विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में शीतल प्रथम, दिशा द्वितीय और सुहेल तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य संत कुमार धामा ने बताया कि शैक्षिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं में जल जागरूकता का संचार करने के नेहरू युवा केन्द्र बागपत के प्रयास वास्तव में सराहनीय है। वहीं नेहरू युवा केन्द्र बागपत से देवांश गुप्ता और सागर प्रजापति ने जल संवाद के अंतर्गत युवा विद्यार्थियों के जल संरक्षण पर जानकारी दी। इस अवसर पर विजयेता सैनी, सतेंद्र शर्मा, ईश्वर चौधरी, सागर गर्ग, योगेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...