बागपत।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के छटे दिन का शुभारंभ लक्ष्य गीत द्वारा किया गया। उसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं को फिट इंडिया के तहत योगाभ्यास कराया गया। उसके उपरांत निर्धारित किए गए विषय मतदाता जागरूकता पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने छात्राओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया और कहा मतदान हमारा अधिकार है और हमे इसका पूर्णतः उपयोग करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में सभापति के रूप में राजेंद्र चौहान और विशिष्ट अतिथि अजय चौहान (उप प्रबंधक) अति विशिष्ट अतिथि डॉ राजलक्ष्मी प्राचार्य, कोषाध्यक्ष प्रह्लाद चौहान उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी राजकमल यादव के द्वारा तथा सभी मुख्य अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके उपरांत राजेंद्र चौहान द्वारा माननीय जिलाधिकारी का स्वागत पुष्प भेंट कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता पर अपने विचार व्यक्त किए गए तथा सभी स्वयंसेविकाओं को अपने जीवन का उद्देश्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। सभी स्वयंसेवकों में उत्साह और एक नई उमंग का संचार हुआ उसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप ढाका, डॉ उम्लेश रानी, डॉ गीता ने जिलाधिकारी को समान प्रतिक चिह्न देकर सम्मानित किया और जिलाधिकारी को धन्यवाद अर्पित किया।
इसके पश्चात प्रथम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रदीप ढाका द्वारा चयनित बड़ौत रोड और बाहरी बस्ती, द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ उम्लेश रानी ने चयनित कश्यप बस्ती अथवा तृतीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता ने ईदगाह बस्ती में बेटी बचाओ मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन में फैलाया।
रासेयो लक्ष्य गीत के माध्यम से कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।।
कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रदीप ढाका व स्वयंसेविका सुषमा त्यागी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में दिव्या, दिशा, मोनिका, नरगिस, निशा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...