अठाई पर्व के उपलक्ष्य में अतिथि भवन पुजारी संघ द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया
बड़ौत/बागपत
दिगंबर जैन अतिथि भवन में अठाई पर्व के उपलक्ष्य में अतिथि भवन पुजारी संघ द्वारा श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन किया गया। विधान का प्रारंभ श्री धनेंद्र कुमार जैन एवं श्री शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा ध्वजारोहण करके किया गया। विधान कराने के लिए राजस्थान से पधारे विशेष कारीगरो द्वारा सुसज्जित मांडले पर श्री जी को विराजमान करके अभिषेक एवं विशेष पूजा अर्चना की गई।
यह विधान भारत के प्रसिद्ध विधानाचार्य श्री संदीप जैन सांगानेर वालों के मार्गदर्शन में प्रारंभ हुआ। विधान के विषय में संदीप जैन ने बताया कि श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान के द्वारा कर्मों की विशेष निर्जरा होकर परिणामों में निर्मलता आती है। अतः अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को सिद्ध चक्र विधान अवश्य रूप से करवाना चाहिए। विधान में अमित राय जैन, राजकुमार जैन, सुखमाल जैन, मनोज जैन, डा. वीरेन्द्र सिंह प्राचार्य, घसीटू मल जैन आदि उपस्थित रहे।