बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा रविवार को जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत की राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई के शिविर में कैच द रेन 3.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत शिविर में वर्षा जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में वर्षा जल संरक्षण को समर्पित मुहिम कैच द रेन 3.0 पर आधारित जल संवाद में प्रतिभाग कर युवा स्वयंसेविकाओ ने जल संरक्षण की अहमियत जानी और डॉ गीता रानी ने स्वयंसेविकाओं को जल शपथ दिलाई और पानी बचाने और विवेकपूर्ण तरीके से जल के प्रयोग का संकल्प दिलाया। इसके अतिरिक्त प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पेंटिंग और स्लोगन के माध्यम से भी जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम आयोजन में शिक्षा रत्न अमन कुमार, दानिश मलिक, सुषमा त्यागी, अरिहंत जैन आदि का सहयोग रहा।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...