युवाओं की सहभागिता से निवाड़ा में नेहरू युवा केन्द्र करेगा जन संपदा का निर्माण।

0


श्रमदान शिविर के अंतर्गत निवाड़ा के कब्रिस्तान में टिन शेड का होगा निर्माण।
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा शनिवार को निवाड़ा गांव में श्रमदान शिविर का शुभारंभ किया गया जिसके अंतर्गत अगले तीन दिनों में निवाड़ा के द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब के युवाओं की सहभागिता से गांव के कब्रिस्तान में टिन शेड का निर्माण किया जायेगा। कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने स्वयंसेवा के माध्यम से कोई भी कार्य किया जा सकता है और ग्रामीण अंचल की साधारण समस्याओं का स्वयंसेवा की भावना विकसित कर निवारण किया जा सकता है। वहीं ग्रामीणों ने नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यों की सराहना की और युवा मंडल अध्यक्ष ईनाम उल हसन द्वारा की गई पहल को भी सराहा। 
युवा मंडल अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने बताया कि आगामी तीन दिनों में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। पूर्व में भी द ग्रेट भगत सिंह यूथ क्लब द्वारा प्लास्टिक मुक्त निवाडा सहित गांव में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। इस अवसर पर अखलाक, वजीर, अमन कुमार, देवांश, मौलवी इसरार, लुकमान, इसरार, गुलजार, आरिफ, डा नूरहसन, माजिद, आमिर, कामिल, राजा, संयम, सैफ, जावेद, सुजैन, सुहैल, शादाब, रिजवान, शालिनी आदि मौजूद रहे।

पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो... 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)