बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय युवा कोर्प्स योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में नेहरू युवा केन्द्र बागपत की गतिविधियों के संचालन और भारत सरकार, प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं क्रियान्वन के लिए प्रत्येक विकास खंड में दो राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का चयन किया जाना है जिनको प्रतिमाह 5 हजार रुपए मानदेय प्रदान किया जायेगा। इसके लिए 18 से 29 वर्ष के इच्छुक युवा 9 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से संगठन की वेबसाइट पर अथवा ऑफलाइन माध्यम से नेहरू युवा केन्द्र बागपत के कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ आकर आवेदन कर सकेंगे। आवेदन संबंधी आवश्यक दस्तावेज एवं दिशा निर्देशों की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि इस विशेष योजना का उद्देश्य अनुशासित एवं समर्पित युवाओं का एक ऐसा समूह तैयार करना है जो राष्ट्र निर्माण का कार्य करने के लिए समर्पित और उत्साहित हो और सार्वजनिक नैतिकता, ईमानदारी और श्रम की महत्ता के संदर्भ में एक आदर्श के रूप में कार्य करने के इच्छुक हो। बताया कि एनएसएस, एनसीसी, सामाजिक संगठन, युवा मंडलों से जुड़े आवेदनकर्ताओं को वरीयता मिलेगी और एक इंटरव्यू के बाद उनका चयन किया जायेगा। चयन के उपरांत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक के तौर पर उनकी नियुक्ति होगी जिसमें उनके 2 वर्ष पूर्ण होने पर अनुभव प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जायेगा।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...