डीएम द्वारा गुरुवार को विकास भवन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनका ध्यान दीवारों पर तंबाकू की पीक के निशानों पर गया । कार्यालयों में रखी कुर्सियां टूटी हुई थी। परिसर में गंदगी फैली हुई थी। फाइलों का रख- रखाव भी ठीक ढंग से नहीं मिला। ये सब कमियां मिलने पर डीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विकास भवन की दीवारों पर तंबाकू की पीक मिलने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई
डीएम राजकमल यादव ने गुरुवार को विकास भवन के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण किया, जिसमें बायोमेट्रिक मशीन खराब मिलने पर जिलाधिकारी ने उसे तत्काल ठीक कराए जाने पर जोर दिया। साथ ही प्रोबेशन अधिकारी से प्रतिदिन आने वाले समस्या धारकों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फटकार लगाते हुए टूटी और पुरानी कुर्सियों को तत्काल बदले जाने के निर्देश देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी को फाइलों का रख-रखाव ठीक तरीके से करने के निर्देश भी जारी किये और उनसे छात्रवृत्ति के डाटा के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डीएम ने कहा कि डाटा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी का डाटा व्यवस्थित तरीके से फीड हो और पात्र को छात्रवृत्ति दी जाए। उन्होंने पेंशन के संबंध में भी विकास भवन के निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों से जानकारी ली।
संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। कहा कि पेंशन धारकों को अनावश्यक रूप से कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े। डीएम ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय का भी निरीक्षण किया। जिसमें अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छुट्टी पर मिली। डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी से उनकी छुट्टी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए, डीपीआरओ को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों के भ्रमण किए जाएं और जनपद में साफ-सफाई व्यवस्था का भी पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाये। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी विद्यानाथ शुक्ला, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा आदि मौजूद रहे।