भारत गौरव ट्रेनों से तीर्थ यात्रा करने वाले भक्तों को मिलेगी 33℅ किराये में छुट

0
भारत गौरव ट्रेनों से तीर्थ यात्रा करने वाले भक्तों को मिलेगी 33℅ किराये में छुट

 भारत गौरव ट्रेनों के किराए में रेलवे मंत्रालय 33 प्रतिशत तक की छूट देने जा रहा है। मंत्रालय की ओर से किराया घटाने की मंजूरी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आइआरसीटीसी) को दी गई है। देश में रेल पर्यटन एवं धार्मिक यात्रा को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेनों का प्रारंभ किया गया है।

विभिन्न ऐतिहासिक स्थानों और तीर्थों स्थानों के मार्गो पर इस ट्रेन की शुरूवात की जायेगी। हालांकि अभी रामायण एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें ही चलाई गई हैं, लेकिन किराया अत्यअधिक होने के कारण यात्री यात्रा नहीं कर पा रहे हैं। माना जा रहा है कि फिलहाल इन ट्रेनों में 50 फीसद के आसपास ही यात्री यात्रा कर रहे है। ऐसे में रेलवे ने किराए में कटौती पर सहमति दी है।

पिछले दिनों मंत्रालय के स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में तय किया गया कि रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से भारत गौरव योजना की ट्रेनों के किराये में लगभग एक तिहाई तक रियायत दी जाएगी। अभी 17-18 दिनों की यात्रा पर प्रत्येक व्यक्ति से लगभग 60 हजार रुपये लिए जाते हैं। इसमें रहने-खाने के अतिरिक्त आवश्यकता के हिसाब से बस एवं होटल में ठहरने की व्यवस्था भी की जाती है। ट्रेन की सभी बोगियां वातानुकूलित तृतीय श्रेणी की होती हैं। जबकि विभिन्न मार्गो पर 180 से ज्यादा ट्रेनें चलाने की योजना बनाई गयी हैं

नई खबर के लिए आप whatsapp ग्रुप भी जॉइन कर सकते है https://chat.whatsapp.com/BFqG5BDn0zqK7XPjLofl2v
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)