पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रदूषण नियंत्रण दिवस के मौके पर छात्र-छात्राओं ने पौधे रोप दिया पौधरोपण का संदेश
स्कूल एवं कॉलेजों में शुक्रवार को राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया।
राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस पर सेंट एंजेल्स पब्लिक स्कूल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदूषण नियंत्रण के विषय मे चर्चा की। सेमिनार में स्कूल के प्रबंधक अजय गोयल जी ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस मनाया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए वातावरण को स्वच्छ रखना अतिमहत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक पौधरोपण करने और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया।
सेमिनार में काव्य, गरिमा, मोली, उनका संरक्षण करने के लिए तन्वी, अविका, आंचल, प्रतीक्षा, जागरूक किया। अथर्व, पूर्वी, आस्था, अंजली, दिया, गुनगुन, कार्तिक, रिया, वैष्णवी, विधि, विदुषी, आर्यन, अभय के अलावा बबलेश कुमार, दीपक, इमरान, संजय, शिक्षक व शिक्षिकाएं शिवम मौजूद रहे।
वही राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बागपत में राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। डॉ. कुलदीप मलिक ने छात्राओं को योगाभ्यास कराया। प्रमोद गोस्वामी ने छात्राओं को पौधरोपण कर उनके संरक्षण पर भी प्रकाश डाला।
इस मौके पर कॉलेज परिसर में पौधरोपण भी किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रीति शर्मा , स्कूल के छात्र-छात्राएं व शिक्षक भी मौजूद रहे।
आप सब whatsapp ग्रुप भी जॉइं कर सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/BFqG5BDn0zqK7XPjLofl2v