बड़ौत। जेपी पब्लिक स्कूल में चल रही तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों को जिताने के लिए कड़ी मेहनत-मशक्कत की। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे डीएम राजकमल यादव ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
इससे पूर्व दूसरे दिन आयोजित हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम राजकमल यादव, स्कूल के डायरेक्टर गौरव शर्मा, अभिषेक शर्मा एवं निदेशिका शरण शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में सीनियर छात्राओं की 100 मीटर दौड़ में अक्षरा प्रथम स्थान पर,अनन्या द्वितीय स्थान पर व श्रेया खोकर तृतीय स्थान पर रही। वही 200 मीटर दौड़ में अनन्या प्रथम ने स्थान, श्रेया खोकर ने द्वितीय स्थान व अक्षरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर बालिका वर्ग की लांग जम्प में लवि प्रथम, मोना द्वितीय एवं तनुष्का तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग में मोनिश प्रथम, हनी द्वितीय मैं प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर बालक वर्ग की शॉट पुट में लविश ने प्रथम देवराज ने द्वितीय वह नैतिक तृतीय स्थान पर रहे।
विजेता खिलाड़ियों को डीएम ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया। वही कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को हासिल करने की प्रेरणा दी।
आप सब whatsapp ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हैं
https://chat.whatsapp.com/BFqG5BDn0zqK7XPjLofl2v