दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर सिसाना गांव में बरात में जा रहे लोगों की बस रुकवाकर करी पत्थरबाजी और बरातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। बरातियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई। पथराव और मारपीट में आठ बाराती हुए बुरी तरह घायल।
शामली के राझड़ गांव निवासी रणबीर के बेटे आकाश की बरात रविवार सुबह गाजियाबाद के बेहटा गाँव गई थी। बारात में आकाश की बुआ के बेटे पंकज जो सिसाना गाँव के निवासी हैं उनके साथ गाँव के कई युवक भी गए थे। जिनकी बारात से लौटते हुए बस में पंकज के साले वंश से कहासुनी हो गई। वंश बरला जेट का निवासी है। वंश पक्ष में राझड़ गांव के युवक भी बोलने लगे और सिसाना के युवकों का विरोध करने लगे।
इस पर युवकों ने पहले ही 20- 25 साथियों को फोन करके हाईवे पर बुला लिया और बस सिसाना गांव में पहुंचते ही पथराव कर दिया। बराती बस से उतरकर भागे तो पीछा करके डंडों से पीटा। जिससे बस चालक संजय शर्मा, बंटी, सचिन, मुकुल, सुमित, हाशिम समेत आठ बराती बुरी तरह घायल हो गए।
कोतवाली पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही हमलावर भाग निकले । दो घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल में तो अन्य को मामूली चोट होने के कारण निजी चिकित्सालय में उपचार कराया गया। वही, इस बाबत कोतवाली प्रभारी संजय सिंह के कथन अनुसार मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करने की हिदायत दी गई। उन्होंने कहा इस तरह की घटनाओं को किसी भी प्रकार से नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।