पेयजल की समस्या होगी खत्म, बदली जाएगी जर्जर पाइप लाइन : चेयरमैन
बागपत : नगर पंचायत क्षेत्र में जल्द पेयजल की समस्या खत्म हो जाएगी। नगर पंचायत और जल निगम मिलकर नगर की पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करेगा। जर्जर पाइपलाइन को बदलवाया जाएगा और नलकूप से लेकर पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा। जलभराव की समस्या के खत्मे के लिए आठ नाले के निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया।
नगर पंचायत चेयरमैन विनोद कुमार ने बताया कि कस्बे में पेयजल की समस्या गंभीर है। काफी हद तक समस्या का सुधार भी किया जा चुका है। यह समस्या जड़ से खत्म हो इसके लिए प्लान तैयार किया गया है। सात करोड़ रुपये की लागत नगर पंचायत में पेयजल समस्या का समाधान किया जाएगा। सात करोड़ की धनराशि से हर मोहल्लों में पानी की जर्जर लाइन को बदलवाया जाएगा। जिस मोहल्ले में पाइप लाइन आज तक नहीं पहुंची है वहां पर लाइन बिछवाने का काम होगा। नगर पंचायत कार्यालय में स्थित पानी की टंकी की भी रिपेयरिंग होगी। चेयरमैन ने बताया कि इस कार्य के लिए जल शक्ति विभाग को टेंडर भी हो चुका है। कस्बे में विभिन्न मोहल्लों में आठ नालो का भी प्रस्ताव जल शक्ति विभाग को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मेरठ-बागपत मार्ग पर सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण, महनवा गांव को जाने वाले नाले का निर्माण, कस्बे में जो कच्चे नाले है उनका पक्का निर्माण कराया जाएगा।

