ऐड्स से बचाव हेतू चलाया गया जिले में जागरूकता अभियान

0
जिलेभर में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक संगठन और पैरामेडिकल कालेजों में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। बीमारी से बचाव के लिए शपथ दिलाई गई और कालेजों के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक  भी प्रस्तुत किए। चिकित्सकों ने भी लोगों को जागरूक करते हुए संक्रमण से बचने की हिदायत दी। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागपत - में विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम किया गया। अधीक्षक डा. विभाष राजपूत ने बताया कि विभाग की ओर से एड्स से बचाव की जानकारी आम जन को दी गई। उपचार कराने आए मरीजों को बचाव और लक्षणों से अवगत कराया गया।

वहीं, परिसर में पैरामेडिकल कालेज स्यादवाद के छात्र- छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक किया। लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया। साथ ही बताया गया कि एचआइवी संक्रमित व्यक्ति से असुरक्षित यौन संबंध से, एचआइवी संक्रमित खून चढ़ाने, एचआइवी संक्रमित सूई के प्रयोग करने व एचआइवी संक्रमित मां से जन्म लेने वाले बच्चों को भी एड्स जैसी घातक बीमारियां हो सकती हैं। इस बीमारी का कोई इलाज नहीं है, लेकिन जागरूकता से बचा जा सकता है। वहीं जिला अस्पताल में भी लोगों को जागरूक किया गया। सीएमएस डा. एसके चौधरी ने बताया कि एड्स रोग बहुत खतरनाक और जानलेवा बीमारी है।उपायों से ही इस रोग से बचा जा सकता है। 
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)