खेकड़ा पाठशाला बस स्टैंड पर इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने चलाया सुरक्षा अभियान...
सुरक्षा अभियान में इंस्पेक्टर ने दिल्ली- सहारनपुर नेशनल हाईवे के पाठशाला बस स्टैंड पर वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन करने के निर्देश दिए। जीवन को अनमोल बताते हुए बाइक सवार को हेलमेट व कार सवार को सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
बुधवार को इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों को रोककर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सदैव सीट बेल्ट का प्रयोग करने की हिदायत दी। उन्होंने चालकों को बताया कि जरा सी गलती जीवन पर भारी पड़ सकती है। ऐसे में किसी को भी यात्रा करते हुए जान जोखिम में नहीं डालनी चाहिए। हमेशा नियमों का पालन करना चाहिए। उन्होंने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी नियमों का पालन करते हुए अपने जीवन की रक्षा करने की अपील की|