डीएम राजकमल यादव ने बीज केंद्रों, गोदामों और फुटकर दुकानों पर छापे मारने के लिए तीन टीमों का गठन किया था। जिसमें बुधवार को तीन टीमों ने बागपत, बड़ौत व खेकड़ा क्षेत्र में 32 दुकानों पर छापे मारकर रजिस्टर के अनुसार स्टॉक का सत्यापन किया। जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ने बताया क़ि छापे के दौरान 18 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।
जनपद में बीज केंद्रो पर छापे
November 30, 2022
0
बागपत। डीएम के निर्देश पर बुधवार को तीन टीमों ने जिलेभर में बीज केंद्रों, गोदामों पर छापे मारे। • जिनमें टीमों ने 32 केंद्रों और गोदामों पर छापे मारकर 18 नमूने लेकर जांच के लिए भेजे।
Tags