कौशल क्रांतिकारी ने ब्रेन विद बियर्ड का खिताब किया अपने नाम, पढ़िए पूरी खबर।

Admin
0

स्रोत: फेसबुक 

राजस्थान। हिंदुस्तान बियर्ड क्लब और पाली बियर्ड क्लब द्वारा पाली राजस्थान में बियर्ड मॉडल शो में ब्रेन व विद बियर्ड का खिताब कौशल क्रांतिकारी ने अपने नाम किया।। वही हिंदुस्तान बियर्ड क्लब द्वारा उत्तर प्रदेश बियर्ड क्लब का फाउंडर भी उन्हें बनाया गया जिसके बाद कौशल का कहना है, जिस तरहां हर राज्य क्षेत्र विशेष में उसकी अपनी-अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान होती है और उत्तर प्रदेश में यहां से पहनावे गीत संगीत कलाओं को हम ने लगभग खो सा दिया है, वहीं अब उत्तरप्रदेश बियर्ड क्लब, प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को आगे बढ़ाने के लिए भी काम करेंंगा। उत्तर प्रदेश के पहनावे ,संगीत और कलाओं को अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से प्रोत्साहित करेगा।

Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)