बागपत।
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत से संबद्ध द ग्रेट भगत सिंह युवा मंडल के तत्वाधान में बुधवार को निवाडा गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 100 से अधिक मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई और उनको आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के साथ साथ गंभीर बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों को जिला अस्पताल में इलाज कराने का सुझाव दिया।
युवा मंडल अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने बताया कि हमारा लक्ष्य उन ग्रामीणों को स्वास्थ्य शिविर से लाभ पहुंचाना है जो आर्थिक तंगी के चलते इलाज नही करा पाते। साथ ही स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से ग्रामीण लोग समय समय पर अपने सामान्य चैकअप करा लेते है। शिविर में डॉ मोहम्मद मुदस्सिर, माइक्रो बायोलॉजिस्ट शाहिद अली, जीएनएम फुजेल और यासीन, आबिद, समीर, शादाब, अरबाज, प्रशांत आदि का सहयोग रहा।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...