सोमवार को विश्व ब्राह्मण परिषद ने देशभर की विभिन्न कार्यकारिणी का गठन किया जिसके अंतर्गत जनपद बागपत में विश्व ब्राह्मण परिषद का जिलाध्यक्ष खेड़की गांव के नीतीश भारद्वाज को नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अश्वनी मिश्र और प्रदेश अध्यक्ष रविनंदन त्रिपाठी ने उनको शुभकामनाएं दी और संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष के पद पर नीतीश भारद्वाज, राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर ब्राह्मण समाज के हित व एकता के लिए कृतसंकल्पित होकर निष्ठापूर्वक कार्य करेंगे।
बता दे कि नीतीश भारद्वाज मूल रूप से खेड़की गांव के निवासी है और एक युवा समाजसेवी के रूप में सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते है जिसके अंतर्गत उन्होंने विभिन्न सामाजिक मुद्दों के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए है। हाल ही में हुबली धारवाड़ में राष्ट्रीय युवा महोत्सव में जनपद का प्रतिनिधित्व कर उन्होंने बागपत का गौरव बढ़ाया था। वहीं उनकी नियुक्ति पर जनपद भर के ब्राह्मण समाज के लोगों में खुशी का माहौल है।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...