बडौत (बागपत)
जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से हुआ । शिविर के अन्तिम दिवस का शुभारंभ आह्वान गीत और लक्ष्य गीत से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव प्रबंधक दयानंद बाल विद्या मंदिर बडौत ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आप समाज को जागरूक कर स्वस्थ एवं स्वच्छ भारत का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकते है। विनोद कुमार भारद्वाज एवं राजकुमार ने स्वयंसेविकाओं द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की । अमित तोमर प्रधान बेगमाबाद ने स्वयंसेविकाओं के रचना कौशल की भरपूर प्रशंसा की। आदित्य तोमर ने छात्राओं के रचनात्मक कौशल, अनुशासन एवं उनके समाज सेवा के कार्यों को ऐसे ही करते रहने की सलाह दी। स्वयंसेविकाओं द्वारा आकर्षक रंगोली बनायी गई।
आमन्त्रित अतिथियों ने स्वयंसेविकाओं के अनुशासन, सतर्कता एवं उनके द्वारा की गई साज -सज्जा की भी प्रशंसा की। डॉ गीता रानी द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। निशा, प्राची, ईशू, रीना ने देश भक्ति एवं भजनों के माध्यम से मनमोहक प्रस्तुति दी।दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से प्रांगण गूंज उठा। आँचल पांचाल, आँचल, आयुषी, लक्ष्मी ने लोक-गीतों के माध्यम से सांस्कृतिक विरासत को सहेजा।प्रदेश-भक्ति से ओत-प्रोत, कन्या भ्रूण हत्या, पर्यावरण संरक्षण आदि विषयों पर कविताओं की प्रस्तुति से शमा बाँधा गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ गीता रानी ने राष्ट्रीय सेवा योजना चतुर्थ इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान जन सामान्य, स्कूल स्टाफ़ एवं सजग पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपका अप्रतिम सहयोग पल-पल मिला है। सभी स्वयंसेविकाओं ने अनुशासन एवं कर्तव्य निष्ठा से काम किया है, इसके लिए डॉ गीता रानी ने अतिथियों का आभार जताया। शिविर में डॉ प्रीतम (फिजियोथेरेपिस्ट) ने स्वयंसेविकाओं को धैर्ये एवं अनुशासन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में डॉ पूनम मलिक, डॉ रेखा राणा, सत्य नितिन, अनुज बडौली, अंकुर कौशिक, बालेश, सविता एवं नरेंद्र आदि उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन आयुषी ने किया। आकांक्षा पंवार, कनिका, अदिति चौधरी, पूजा, डिम्पल, अन्नु तोमर एवं प्राची आदि ने कार्यक्रमों मे प्रतिभाग कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...