नेहरू युवा केन्द्र बागपत
बापू से प्रेरणा लेकर प्रासंगिक समस्याओं के निदान हेतु युवाओं को आगे आने का किया आह्वान।
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा सोमवार को काठा गांव में दयानंद शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन काठा युवा मंडल की अध्यक्ष शालिनी ने किया।
अतिथियों में ग्राम प्रधान कृष्ण पाल, एनएस स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, नारायण सावित्री पब्लिक स्कूल के वाइस प्रेसिडेंट बाबूराम, अशोक स्मारक उच्चतर विद्यालय से शिक्षक आदेश शर्मा, सेवानिवृत सैनिक पवन और राजीव ने आजादी की लड़ाई के नायक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की और अहिंसा को आत्मसात करने पर जोर दिया। युवाओं ने 1962 के भारत चीन युद्ध में शहीद हुए भारत माता के वीर सपूत दयानंद को भी याद किया। सभी ने दो मिनट का मौन रख उनको श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने शपथ दिलाई और सभी ने अपने विचारो, भाषण, कार्यवाही में अहिंसा का अभ्यास करने, अपने आसपास के वातावरण शांति का वातावरण बनाने एवं समाज की बेहतरी के लिए सहानुभूति और करुणा के साथ अपनी आत्मा को मजबूत करने का संकल्प लिया। वहीं बापू के जीवन पर विचार रखने पर अंशी को टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।
उड़ान युवा मंडल ट्यौढी के अध्यक्ष अमन कुमार ने आह्वान किया कि गांव के युवा भी प्रासंगिक समस्याओं के निवारण पर कार्य कर समाज के लिए एक संपदा बन उभरकर आए जिस प्रकार गांधी जी ने अपने वक्त में राष्ट्र की तत्कालीन आवश्यकता अर्थात आजादी हेतु स्वयं को समर्पित कर दिया था। कार्यक्रम आयोजन में आकाश, सन्नी, देवांश, हिमांशु, हारून आदि का सहयोग रहा।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो