नेहरू युवा केंद्र बागपत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण

0
दिनांक 26 जनवरी 2023
नेहरू युवा केन्द्र बागपत 

गणतंत्र दिवस पर आजादी के नायकों को किया याद, स्वयंसेवकों ने की पुष्पांजलि अर्पित।

हम है तंत्र के गण, कर्तव्यपथ पर अग्रसर होकर बना सकते है स्वतन्त्रता सेनानियो के स्वपनों का भारत।

बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी और कार्यालय पर गूंजे भारत माँ की जय के नारे कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडलों के स्वयंसेवकों ने उपस्थित होकर आजादी के नायकों को पुष्पांजलि अर्पित की। 

जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि आज़ादी की लड़ाई में देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों से हमें सीख लेकर राष्ट्र निर्माण हेतु कार्य करना चाहिए। कहा कि उन्होंने हमें आजादी दिलाई और हम निश्चित ही कर्तव्यपथ पर अग्रसर रहकर उनके स्वपन का भारत बना सकते है। साथ ही उन्होंने युवा शक्ति की संभावनाओं पर बात करते हुए बताया कि हम इस तंत्र के गण है और हम आदर्श विचार, व्यवहार, कर्मों को अपने व्यक्तित्व में शामिल कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दे सकते है।

केंद्र के युवा स्वयंसेवकों ने इस कर्तव्यपर्व पर आजादी के नायकों को श्रद्धांजलि देकर उनके दिखाए मार्ग पर चलने और उनके विचारों को आत्मसात करने का प्रण लिया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमित कुमार, देवांश गुप्ता, शादाब अली, अमन कुमार, नीतीश भारद्वाज, साहिल, हारून हसन, अयान ,गगन त्यागी , सुषमा त्यागी, आंचल, रश्मी आदि मौजूद रहे। 

पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)