एक आईएएस अधिकारी ने किया युवाओं को इतना मोटिवेट कि स्वयं सामाजिक बदलाव के वाहक बन रहे युवा, पॉलिथिन मुक्त बागपत बनाने का उठाएंगे बीड़ा, जानिए आखिर क्या है पूरी बात...?

0


बागपत। स्वच्छता एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कार्य कर रही संस्था क्लाइमेट वॉरियर्स ने शुक्रवार को युवा स्वयंसेवकों को सम्मानित करने हेतु आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके अंतर्गत स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम एवं गतिविधियों पर कार्य कर रहे युवाओं को "बागपत अथवा आपके गांव को पॉलिथिन मुक्त कैसे बनाया जा सकता है?" विषय पर एक फाइल तैयार कर क्लाइमेट वॉरियर्स में 2 फरवरी तक जमा करनी है। विषय पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति देने वाले युवाओं को संस्था द्वारा जिला स्तर पर सम्मानित किया जायेगा। 

क्लाइमेट वॉरियर्स के अध्यक्ष ईनाम उल हसन ने बताया कि उनका उद्देश्य इस पहल के माध्यम से युवाओं को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़कर उनकी सहभागिता से पॉलिथिन मुक्त भारत में योगदान देना है। इसके अतिरिक्त जनपद के गिरते भूजल स्तर से आगामी जल संकट की आहट सुनी जा सकती है जिसमें स्वच्छता को अपनाने से काफी हद तक जल के अंधाधुंध प्रयोग और जल संरक्षण पर भी कार्य संभव होगा। वहीं उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए उन्हें जिलाधिकारी राज कमल यादव से प्रेरणा मिली जब उन्होंने स्वयंसेवा के अभिनव प्रयोग से शून्य सरकारी बजट के प्रयोग से सजल बागपत अभियान के अंतर्गत बुढ़ेडा और लूंब नदी के जीर्णोधार पर कार्य किया था।

जो भी व्यक्ति इस अभियान में अपना योगदान देना चाहता है वह इस लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकता हैं। 
https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSe_dVA79_E4KvL63p2ArSQ9_4OAjfhU8hfukhBpIgcEca9eWQ/viewform
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)