शारीरिक क्षमता दिवस पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मंगल पांडे स्पोर्ट क्लब ने मारी बाजी

0
16 जनवरी 2023
नेहरू युवा केंद्र बागपत 

शारीरिक क्षमता दिवस पर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन।


नेहरू युवा केंद्र बागपत ने किया खेलों से जुड़ फिट रहने का आह्वान, हॉकी प्रतियोगिता में मंगल पांडे स्पोर्ट्स क्लब बना विजेता।

     खेकड़ा। सोमवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अंतर्गत शारीरिक क्षमता दिवस पर भगोट गांव में आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में मंगल पांडे स्पोर्ट्स क्लब टीम ने जीत का खिताब अपने नाम किया और पूर्व माध्यमिक विद्यालय भागोट उपविजेता बनी। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानन्द को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मुख्य अतिथि में रूप में पधारे जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने कहा कि युवाओं को खेलों में प्रतिभाग कर फिट रहना चाहिए और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना चाहिए । उन्होंने खिलाडियो को खेल का जीवन में महत्व समझाते हुए उनकाे प्रोत्साहित किया और कहा कि अपना एक लक्ष्य बनाये रखे और अभ्यास करते रहे एक न एक दिन कामयाबी अवश्य मिलेगी।
 

    हॉकी के फाइनल मुकाबले में प्रतिभागी टीमों के बीच हुए शानदार मुकाबले में प्रथम स्थान मंगल पांडे स्पोर्ट्स क्लब और द्वितीय स्थान पूर्व माध्यमिक विद्यालय भागोट टीम ने प्राप्त किया जिन्हे मेडल, ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। वहीं केंद्र के स्वयंसेवकों ने हॉकी कोच कृपाल सिंह के द्वारा दिए गए सहयोग हेतु उनका आभार जताया। कार्यक्रम आयोजन को सफल बनाने में देवांश गुप्ता, गगन त्यागी, अमन कुमार, सुष्मा त्यागी, आदेश, साहिल, शशांक गुर्जर आदि ने अहम योगदान दिया।        पी.टी.आई न्यूज़ ब्यूरो
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)