अमीनगर सराय, छपरौली, रटोल, दोघट नगर पंचायत को सामान्य श्रेणी में रखा है, तो टीकरी नगर पंचायत को महिला व अग्रवाल मंडी टटीरी को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित किया। इस तरह चुनाव की तैयारी करने वाले काफी नेताओं को कड़ा झटका लगा है। अब आरक्षण के बाद नए दावेदार भी सामने आने लगे हैं।शासन से पिछले सप्ताह नगर पालिका व पंचायतों के वार्डो का आरक्षण जारी किया था। जिसके बाद हर किसी की नजर अध्यक्ष के पद के आरक्षण पर टिकी हुई थी। आरक्षण जारी करने के लिए दो दिन पहले का कार्यक्रम तय किया, लेकिन उसे अचानक टाल दिया था। जिसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि उपचुनाव होते ही आरक्षण जारी होगा।आरक्षण को लेकर अचानक सोमवार शाम का समय तय किया और उसके साथ ही इंतजार भी खत्म हो गया। आरक्षण जारी होने पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे कई दावेदारों को बड़ा झटका लगा है, तो कुछ जगह टिकट के दावेदारों की उम्मीद के अनुसार आरक्षण आने पर चेहरे पर खुशी दिख रही है।
नेताओं को सबसे पहले टिकट के लिए जूझना पड़ेगा : जिस तरह से आरक्षण जारी किया है, उसमें सबसे पालिका व पंचायतों को सामान्य में रखा है। ऐसे में चुनाव लड़ने के लिए दावेदार काफी बढ़ जाएंगे और नेताओं को पार्टियों से टिकट के लिए जूझना पड़ सकता है। नेताओं के लिए चुनाव से पहले की समस्या यही खड़ी हो गई है।