बागपत। सरूरपुर कलां गांव में रविवार रात सिपाही और होमगार्ड को बंधक बनाकर पीटा गया। सिपाही की गर्दन पर बलकटी भी रख दी गई। दोनों बैंक के सामने एक मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने पर अप्रिय घटना की सूचना पर पहुंचे थे। पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है जिसमें से दो महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है
सरूरपुर कलां गांव में मामले की जानकारी लेते पुलिसकर्मी
सरूरपुर कलां पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही अंकित और होमगार्ड प्रवीण रविवार रात गश्त कर रहे थे। तभी हाईवे किनारे स्थित बैंक के सामने एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ने और कोई अप्रिय घटना होने की सूचना मिली। अंकित और प्रवीण वहां पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे तोड़ रहे युवकों व महिलाओं को रोककर घर जाने के लिए कहा तो वे भड़क गए।
अंकित ने बताया कि युवकों व महिलाओं ने पहले हाईवे पर उनकी पिटाई की और फिर खींचकर मकान के अंदर ले गए। जहां बंधक बनाकर मारपीट की गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास रहने वाले लोगों ने कोतवाली पर सूचना दे दी। पुलिस बल सरूरपुर कलां गांव पहुंचा और दोनों को बंधन मुक्त कराया और दोनों का निजी चिकित्सालय पर उपचार कराया।
अंकित की तहरीर पर पुलिस ने सरूरपुर कलां गांव के रहने वाले संजय, सहदेव, चांदवीर व दो महिलाओं सहित सात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि मुकदमे में आरोपी महिला नीरज और मीना को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस तेजी से काम कर रही है।
आखिर क्यों तोड़ रहे थे सीसीटीवी कैमरे सरूरपुर कलां गांव में सीसीटीवी कैमरे?
तोड़ने के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। जिसमें आशंका जताई जा रही है की सीसीटीवी कैमरे को ध्वस्त करने के बाद आरोपी ने जानलेवा हमला क्यों किया। पुलिस मामले की जांच में पूर्णतः जुटी है आरोपियों की छानबीन की जा रही है।