जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल संचालको को कहा निर्देश की अवेहलना करने वालो पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

0


*सर्दी के दृष्टिगत 9 बजे से पूर्व जनपद में ना खोला जाए कोई विद्यालय*


*जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक*

*बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन ना हो संचालित*

*विद्यालय प्रबंध सुरक्षा समिति का हो गठन*

*स्कूल वाहन ड्राइवर पर हो सभी नियम लागू चरित्र सत्यापन व नेत्र परीक्षण है जरूरी*

*जिम्मेदारी से करें यातायात नियमों का पालन, रहे सुरक्षित*



*स्कूल संचालक सामाजिक दायित्वों का भी करें निर्भन*

*जिलाधिकारी ने स्कूल संचालकों व प्रधानाचार्य के साथ शिक्षा के महत्व पर डाला प्रकाश*

बागपत 26 दिसम्बर 2022--- जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों व स्कूल संचालकों ,प्रधानाचार्य  के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की उन्होंने समस्त स्कूल संचालकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा यातायात नियमों का पालन किया जाए सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ए.के.राजपूत ने बताया कि जनपद में 431 स्कूल वाहन पंजीकृत है जिसमें से 141 बाहन बिना फिटनेस के संचालित हैं उन सभी वाहनों की फिटनेस कराए जाने के लिए स्कूल संचालको से अनुरोध किया। विद्यालय में विद्यालय प्रबंधक सुरक्षा समिति में प्रत्येक वर्ष चार बैठक होनी चाहिए और सभी विद्यालयों में  कमेटी का गठन हो ।
   जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को यह भी निर्देश दिए हैं कि बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत कोई भी विद्यालय जनपद में 9:00 बजे से पहले ना खोला जाए अगर ऐसी किसी विद्यालय की सूचना मिलती है कि वह 9:00 बजे से पहले खुल रहा है तो उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

   जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देशित किया कि शिक्षा के साथ अपने विद्यालयों में अन्य एक्टिविटी भी संचालित कराएं जिससे की एक नया माहौल जागरित हो और बच्चों  को हर क्षेत्र में  बढ़ावा दिया जाए। बड़े स्कूल छोटे स्कूलों को निर्देशित करें, विद्यालय चलाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व भी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा विद्यार्थी के जीवन को निर्देशित करने वाला केवल एक शिक्षक ही होता है जिसकी विधार्थी के जीवन में बहुत महत्वता होती है उसका विधार्थी के जीवन में एक अलग ही स्थान होता है। एक अध्यापक का दायित्व है कि वह अपने विद्यार्थियों को एक अच्छा मार्ग दिखाएं । विद्यार्थी को अच्छा रास्ता दिखाने का कार्य केवल एक अच्छा शिक्षक करता है जिसका राष्ट्र के निर्माण में बहुत सराहनीय योगदान होता है।

  जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कहा रोड साइन जरूर लगवाएं, ब्लैक स्पॉट अवश्य बनने चाहिए, जहां ब्लैक स्पॉट बनेगा वहां कलर भी होना चाहिए, ज़ेबरा क्रॉसिंग । जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा बिना फिटनेस, लाइसेंस, चरित्र सत्यापन के कोई भी वाहन नहीं चलना चाहिए। अगर कोई भी विद्यालय वाला अनफिट वाहन चलाता है तो उसकी सूचना दे और कार्यवाही करें ।  उन्होंने कहा सड़क पर बिना लाइसेंस व फिटनेस के एक भी वाहन नहीं दिखना चाहिए वाहनों के आने-जाने की पर्याप्त सुविधा होगी तो दुर्घटना नहीं होगी। जो सड़कों के किनारे कहीं भी बड़ी-बड़ी कतार में वाहन खड़े न हो। 

जिलाधिकारी ने कहा समस्त जनपद वासी’’सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें, जिम्मेदार बने, सुरक्षित रहें ।
  वाहन चालक- हमेशा सिग्नल पर लाल बत्ती देखकर रूकें व हरी बत्ती देखकर सड़क पार करें, दो पहिया वाहन चालक एवं सवारी हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया वाहन चालक और सवारी सीट बेल्ट का प्रयोग करें। 

क्या न करें- शराब पीकर वाहन न चलाऐं, सड़क पर स्टंट न करें, ओवर स्पीडिंग न करें, गलत लाइन में न चलें, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात न करें आदि जैसे नियमों की जानकारी से वाहन चालकों को निर्देशित करने के लिए स्कूल संचालकों को निर्देश दिए ।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार सहित आदि उपस्थित रहे।


विशेष सूचना, 

                  संस्था संचालकों / प्रधानाचार्यो द्वारा व्यक्त की गयी सहमति के आधार पर शीतलहर एवं अधिक ठंड को देखते हुए जनपद में संचालित सभी शिक्षण संस्थाएँ (बेसिक शिक्षा परिषद् / माध्यमिक शिक्षा परिषद् / सी०बी०एस०ई० / आई०सी०एस०ई० आदि) कक्षा 01 से 12 तक दिनांक 27-12-2022 से दिनांक 07-01-2023 तक का अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में संस्थाओं में आयोजित प्री-बोर्ड, प्रयोगात्मक अथवा अन्य किसी भी प्रकार की परीक्षाऐं यथावत् संचालित होगी


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)