दिल्ली में चल रही 7वीं दो दिवसीय राज्य स्तरीय भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग) प्रतियोगिता में कस्बा खेकड़ा के गांधी गंज मंडी निवासी दीपक शर्मा के सुपुत्र कुणाल शर्मा ने अपने नाम परचम लहराया।
कुणाल ने इस प्रतियोगिता में अपने 12 साथियों को पछाड़ा, वही इस प्रतियोगिता मे लगभग 300 खिलाडियों द्वारा हिस्सा लिया गया था। जिसमें से अपने समूह में कुणाल ने 110 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
कुणाल के विजेता होने से कुणाल के घर में खुशी का एक अलग ही माहौल छाया हुआ है जबकि होने वाले नगर निकाय चुनाव में नगर पालिका अध्यक्ष पद की भावी उम्मीदवार श्रीमती नीलम धामा ने भी कुणाल को माला पहनाकर और ट्रॉफी देकर उसका हौसला बढ़ाया और अपना आशीर्वाद दिया।