जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने के दिए आबश्यक निर्देश।
जनपद की प्रत्येक सीएचसी की एनआरसी में रखे जाए बच्चे।
स्वास्थ्य विभाग के समस्त गाड़ियों में लगा हो जीपीएस।
बागपत।
जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कहा चिकित्सक अपना कार्य सेवा भाव के साथ और अच्छा करें उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता जनपद में बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य देना है। जिलाधिकारी ने कहा योजनाओं के अंतर्गत आम व्यक्ति को लाभ प्राप्त हो सकता है और उसे अच्छा स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सकता है उनका व्यापक प्रचार-प्रसार भी कराया जाए स्वास्थ्य विभाग में डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सीएचओ भी अन्य कार्यों में योजनाओं के अलावा सहयोग करें जिससे कि हमारे जनपद की स्वास्थ्य सेवाएं और अधिक हो सके और व्यक्ति को उसका लाभ प्राप्त हो।
जिलाधिकारी ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कहीं भी कन्या भ्रूण हत्या संबंधित, अवैध रूप से कहीं अल्ट्रासाउंड सेंटर ना चले टीम बनाकर रैंडम चेकिंग कराई जाए। जनपद में 45 अल्ट्रासाउंड सेंटर हैं जिन पर पैनी नजर रखी जाए समय-समय पर चेकिंग होती रहे और समस्त मानक पूर्ण हो उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में कोई भी अस्पताल बिना नक्शा पास कराए संचालित नहीं हो सकता है उस पर समस्त एनओसी होनी चाहिए अगर ऐसे संचालक मिलते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाए जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय अंधता निवारण के अंतर्गत चश्मा वितरण में लापरवाही करने पर संबंधित अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की और इसमें सुधार करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर एक वृहद कार्यक्रम कराया जाए, उन्होंने आयरन की टेबलेट संबंधित को निर्देशित किया कि जो स्कूलों में बच्चों को टेबलेट वितरित की जा रही हैं उसकी मॉनिटरिंग भी होनी चाहिए वितरण ही नहीं करना खिलाना भी है और उसकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाए।
उन्होंने कहा समस्त अस्पतालों में बेडशीट साफ लगी होनी चाहिए अस्पताल में साफ-सफाई रहे मरीजों के साथ मधुर व्यवहार किया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा की जनपद में सभी लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बन जाने चाहिए प्रतिदिन 700 कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित हो।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड में जनपद की स्थिति प्रदेश में अच्छी रहनी चाहिए जनपद में 15 अस्पताल चिन्हित है जिसमें 8 प्राइवेट व 7 सरकारी अस्पताल है जिसमे मरीज उपचार ले सकता है जिलाधिकारी ने कहा गोल्डन कार्ड के प्रति गोल्डन कार्ड धारको को जागरूक किया जाए और उन्हें उपचार के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जाए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस सेवाओं की समीक्षा की उन्होंने कहा ड्राप करने व पिकअप करने में शासन के नियमों का पालन किया जाए उससे अधिक समय ना लगे।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत आशाओं का समय से भुगतान करने के निर्देश दिए जिलाधिकारी ने कन्या सुमंगला योजना के संबंध में समीक्षा बैठक की उन्होंने कहा नवजात कन्याओं का पंजीकरण समय से किया जाए इसमें कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाए प्राथमिकता पर कार्य करें।
समुदायिक केंद्र पर बने एनआरसी में भी कमजोर बच्चों को रखा जाए और उन्हें उपचार दिया जाए उनके खानपान का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारी डॉ दिनेश कुमार, सीएमएस सुमन चौधरी ,जिला कार्यक्रम अधिकारी विपिन मैत्रय, डिप्टी सीएमओ डॉ यशवीर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉ विभाष राजपूत सहित आदि अधीक्षक स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...