26 व 27 अप्रैल को मतदान कार्मिकों को दिया जाएगा दो पारियों में प्रथम प्रशिक्षण।
बागपत।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजकमल यादव जी ने आज कलेक्ट्रेट लोक मंच पर पहुंचकर नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को स्वतंत्र,निष्पक्ष ,पारदर्शी ,सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से मतदान कार्मिकों को लोक मंच पर दिए जाने वाले प्रशिक्षण के संबंध में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जिसके लिए 294 पार्टी बनाई गई है जिसमें पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी को प्रशिक्षण दिया जाएगा । जनपद में 3नगर पालिका परिषद एवं 6 नगर पंचायत स्थित हैं जिनमें कुल 149वार्ड ,103 मतदान केंद्र,294मतदेय स्थलो पर267876 मतदाता मतदान करेंगे प्रत्येक मतदेय स्थल पर पीठासीन अधिकारी, तीन मतदान अधिकारी तैनात किए जाएंगे इस प्रकार 10176 कार्मिक मतदान हेतु लगाए जाएंगे जिसमें 30% रिजर्व 352कार्मिक रखे जाएंगे ।
कलेक्ट्रेट लोक मंच पर 26 व 27 अप्रैल को मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया जाएगा प्रशिक्षण दो पारियों में दिया जाएगा प्रथम पाली में 200 कार्मिक उपस्थित रहेंगे ।
जनपद बागपत के 2200 कार्मिक गाजियाबाद में मतदान कराएंगे जिसमें से 1350 महिलाएं हैं इन कार्मिकों को 28 29 को प्रथम प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट लोक मंच पर दिया जाएगा।
प्रशिक्षण स्थल का जिला निर्वाचन अधिकारी ने जायजा लिया जिसमें गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और उसमें तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम एल व्यास, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे सहित आदि उपस्थित रहे।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...