छात्रों को परीक्षा के तनाव और चिंता से दूर करने के लिए किया जा रहा है गोष्टी का आयोजन

0
 

*प्रिय युवा साथियों एवं अभिभावकों,*
जनता वैदिक कॉलेज बड़ौत एवं नेहरू युवा केन्द्र बागपत के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 10 फरवरी 2023 को शाम 6 बजे एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसका विषय है: *How to Master Examinations? (परीक्षा पर जीत कैसे पाए?)*

इस विशेष संगोष्ठी में प्रोफेसर, वैज्ञानिक, अधिकारी, मनोवैज्ञानिक सहित अन्य विशेषज्ञ लोग जानकारी प्रदान करेंगे जो *परीक्षा के तनाव को कम करने, चिंता को हराने और उच्च सफलता को प्राप्त करने में अहम भूमिका अदा करेगा।*

सभी 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा वाले छात्र-छात्राएं इस गोष्टी में आमंत्रित हैं।

दिनांक: 10 फरवरी 2023
समय: शाम 6 बजे।

*Zoom मीटिंग आईडी:* 

February 10, 2023 
Friday, 06:00 PM
Zoom ID: 939 8353 9278
Zoom link- https://kaust.zoom.us/j/93983539278

*हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।* https://chat.whatsapp.com/KfzMdk4vrbyBvrC22Zsgwc

*किसी भी जानकारी हेतु* 9557178303 पर संपर्क कर सकते हैं।


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)