नशा परिवार को कर देता है बर्बादी की ओर अग्रसर: डॉ प्रदीप ढाका।

0

युवा ही है राष्ट्र निर्माण की नींव: इनाम-उल-हसन। 

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत में किया गया तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन। 
 
जिसका शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉo राजलक्ष्मी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विषय नशामुक्ति पर संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमे छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्राचार्य ने एक आम परिवार का उदाहरण देते हुए कहा जब घर के मुखिया को नशे की आदत पड़ जाती हैं तो खुशियां उस परिवार से कोसों दूर चली जाती है और वह परिवार घर से निकलने में भी शर्मिंदगी महसूस करने लगता हैं और हंसता खेलता परिवार अत्यंत दयनीय स्थिति में पहुंच जाता है जिस से निकलना उसके लिए असंभव प्रतीत होता है। वही चतुर्थ इकाई के छात्र इनाम-उल-हसन ने अपने विचारों से अन्य छात्रों को प्रेरित किया जिसमें उन्होंने युवा पीढ़ी को नशे से बचने के लिए कहा। 

 इनाम ने कहा युवा ही रखते है राष्ट्र निर्माण की नींव।अतः नशे का इस्तेमाल कर युवा अपने घर परिवार को ही नहीं बल्कि अपने राष्ट्र को भी खोखला करता है। 
इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डाॅo प्रदीप कुमार, डाॅo उमलेश रानी, डाॅo गीता और डॉo सुशील कुमार ने अपनी अपनी इकाईयों के स्वयंसेवकों को नशा उन्मूलन के लिए विभिन्न जागरूकता अभियानों से परिचित कराया। उन्होंने अपने आस-पास ऐसे किसी व्यक्ति के मिलने पर किस प्रकार उनको समझाने का प्रयास करना चाहिए इसका भी प्रशिक्षण दिया। इसके साथ-साथ इस तरह के परिवारों की हर सम्भव सहायता करने के लिए भी प्रेरित किया गया जो की इस परिस्थिति से गुजर रहे हैं।


यह अभियान केवल प्रशिक्षण तक ही सीमित नहीं रहा, प्रशिक्षण के उपरांत वालिंटियर्स ने एक सद्भावना रैली निकालकर लोगों को नशा से मुक्त करने के लिए प्रेरित किया। इस रैली में वालिंटियर्स ने नशा छोडने सम्बन्धी नारे लगाये एवं घर-घर जाकर नशे मुक्ति के लिए लोगों को भी प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में अरिहन्त जैन, देवांश गुप्ता,इनाम-उल-हसन, सन्नी, राहुल, सुषमा, अंशु, आंचल, राखी, मन्तशा का विशेष योगदान रहा।

पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो... 


Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)