बागपत में 114 प्रस्ताव के माध्यम से 17000 करोड का बागपत में होगा निवेश
लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर्स सम्मिट के समापन के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया
गुजरात की कंपनी भी बागपत में करने जा रही है बड़ा निवेश
निवेश का महाकुंभ, लगेंगे उद्योग
-- युवाओं को मिलेंगे रोजगार
-- आएगी बागपत में खुशहाली
-- बनेगा बेमिसाल बागपत
बागपत. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स सम्मिट-2023 के अंतर्गत जनपद स्तरीय निवेश कुंभ के समापन के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में , आयोजित महामहिम राष्ट्रपति महोदया के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव , उपायुक्त उद्योग अर्चना तिवारी सहित जनपद में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों द्वारा कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा गया और बागपत में अधिक से अधिक निवेश करने के लिए उद्यमियों ने आश्वस्त किया उद्यमियों ने कहा बागपत में कानून व्यवस्था सड़क व्यवस्था प्रकाश व्यवस्था सभी व्यवस्थाएं अच्छी मिल रही हैं और जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग मिल रहा है
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा।
उद्यमों की स्थापना से रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा। सभी अधिकारी निवेशकों के साथ मिलकर टीम भावना से काम करें। ऐसा करने से ही औद्योगिक विकास तेजी से संभव हो पाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में बागपत की तस्वीर पूर्ण तरीके से बदल जाएगी।
बागपत में 114 प्रस्तावों के माध्यम से 17000 करोड़ों का निवेश होगा जिसमें सबसे बड़ा निवेश ओनिक्स स्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड गुजरात की कंपनी द्वारा हवा से बिजली पैदा करने का प्लांट लगाया जाएगा जिसने सरकार के साथ ए एम ओ यू किया है यह प्लांट 8000 करोड़ लागत से बनकर तैयार होगा जिसमें 1000 से अधिक लोगों को रोजगार की अपार संभावनाएं होंगी बागपत में गुजरात की कंपनी भी निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं बागपत की विकास और निवेश में तस्वीर प्रतिदिन बदलती जा रही है और बागपत बेमिसाल बागपत बन रहा है यहां के युवाओं को अधिक निवेश होने से संभावनाएं बनेंगी। इन्वेस्टर सम्मिट के अंतर्गत बागपत में निवेश करने वालों का आगाज अच्छा हुआ है अंजाम भी अच्छा होगा विकास के लिए बागपत मील का पत्थर साबित होगा। महामहिम राष्ट्रपति के भाषण को सुनकर कलेक्ट्रेट सभागार उद्यमियों की ताली से गुंजा।
जनपद में हुए इन्वेस्टर सम्मिट के अंतर्गत कार्यक्रमों से प्रभावित होकर उद्यमियों ने जिलाधिकारी का धन्यवाद अर्पित किया और उन्हें शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उधमी बाबूराम शर्मा ,योगेश जिंदल, मुकेश जैन संजीव गोस्वामी सहित आदि उपस्थित रहे।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...