*यूपी बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने की बैठक*
*बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 43 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,3 जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए*
*जिलाधिकारी ने सभी व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के दिए निर्देश*
*16 फरवरी से होंगी बोर्ड परीक्षा प्रारंभ*
*परीक्षा केंद्रों के कुल 1543 कैमरा कंट्रोल रूम से कनेक्ट किए गए*
*बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा गार्ड रहेंगे तैनात*
बागपत जिलाधिकारी राजकमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व केंद्र व्यवस्थापकओ के साथ यूपी बोर्ड हाई स्कूल व इंटर की परीक्षाओं को स्वतंत्र ,निष्पक्ष, पारदर्शी, सकुशल ,संपन्न कराए जाने के उद्देश्य से उक्त के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षाएं 2023 की परीक्षा हेतु जनपद बागपत में हाई स्कूल के 16086 व इंटरमीडिएट के 15706 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं जनपद में 43 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर सभी चाक-चौबंद व्यवस्था के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि जो कमियां अभी नजर आ रही इन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए बोर्ड परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी सभी कैमरे सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थित तरीके से संचालित रहे।
बोर्ड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए 43 स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट , 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट ,32 जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं कंप्यूटर कंट्रोल रूम प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अजय कुमार को नियुक्त किया गया है व विभागीय कंट्रोल प्रभारी प्रधानाचार्य अंतरिक्ष को नियुक्त किया गया है।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि बेसिक शिक्षा विभाग के जिन अध्यापकों की ड्यूटी लगाई गई है बे समय से अपनी ड्यूटी करने पहुंचे।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया है कि हाईस्कूल की ओएमआर शीट के संबंध में कक्ष निरीक्षक को अच्छा प्रशिक्षण पूर्व में दे दिया जाए।
जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षाओं के समय लाइट प्रभावित नहीं होनी चाहिए सुचारू रूप से विद्युत व्यवस्था संचालित रहे किसी भी तरह के किसी विद्यार्थी को कोई समस्या ना आने दी जाए।
यूपी बोर्ड परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी प्रथम पाली 8 बजे से 11:15 बजे तक व द्वितीय पाली 2:00 बजे से 5:15 तक रहेगी ।
बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र सुरक्षा गार्ड रहेंगे तैनात।
जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया जनपद में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरे स्टैटिक आईपी के माध्यम से जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो चुके हैं तथा सभी केंद्रों के डीवीआर की स्टैटिक आईपी फीड करा कर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में भी जनपद बागपत का कंप्यूटर सेट स्थापित कर दिया गया है कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के कुल 1543 कैमरा कनेक्ट किए गए हैं।
इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह, समस्त एसडीएम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो...