वॉलीबॉल में खेकड़ा की टीम ने दिखाया अपना दम

0


*प्रतियोगिता में चमके बागपत - खेकड़ा के खिलाड़ी।*


*लंबीकूद में रोहित प्रथम, वॉलीबॉल में खेकड़ा विजेता।*


खेकड़ा। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मविकला गांव के किसान इंटर कॉलेज के खेल मैदान में कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलीट 100 मीटर और 1600 मीटर, शॉट पुट और लंबी कूद का आयोजन किया गया जिसमें खेकड़ा और बागपत ब्लॉक के क्षेत्रीय खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। 
           वॉलीबॉल खेलती खेकड़ा की टीम

कार्यक्रम के शुभारंभ में ग्राम प्रधान दीपक प्रधान और पैरालंपियन संजय चौधरी ने स्वामी विवेकानंद को पुष्पांजलि अर्पित की और प्रतिभागी खिलाड़ियों को नशे से दूर रहकर खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने युवाओं को मार्गदर्शन दिया और फिट रहने के लिए प्रेरित कर अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। वहीं कोच धीरज धामा, सोनू धनकड़, नीतीश भारद्वाज, प्रशांत धामा, दानिश, देवांश, सुषमा त्यागी, अमन कुमार, साहिल, आदित्य, आकाश, शालिनी, सन्नी आदि ने कार्यक्रम आयोजन में वॉलंटियर कर सहयोग दिया।

लड़कियों के 100 मीटर एथलीट में तनीषा प्रथम, प्रियांशी द्वितीय और ईशा तृतीय रही। लड़कों के 1600 मीटर एथलीट में गोपाल ने प्रथम, सुमित ने द्वितीय और विपिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में ट्योढी के रोहित शर्मा प्रथम, अमन द्वितीय और लक्ष्य तृतिय रहा। गोलाफेंक में यशोधर्म प्रथम, उज्ज्वल द्वितीय और सागर तृतीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल में खेकड़ा टीम ने खेड़की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया और खेड़की उपविजेता बना। कबड्डी में सांकरौद टीम ने प्रथम स्थान व शहीद मनवीर टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

खेल प्रतियोगिता में उड़ान युवा मंडल ट्योढी के अध्यक्ष अमन कुमार के नेतृत्व में यूथ क्लब सदस्य रोहित शर्मा, विनीत, विकास, वीर बहादुर आदि ने भी प्रतिभाग किया जिसमें लंबी कूद में प्रथम विजेता रोहित शर्मा को विशेष प्रोत्साहन दिया। विजेता खिलाड़ियों को जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी और शेर सिंह गुर्जर ने टी शर्ट, ट्रॉफी व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में दीपक, मोनू, अंकित तोमर, रवि धामा आदि मौजूद रहे।        पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो. 


Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)