खेकड़ा। गुरुकुल विद्यापीठ में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। छात्रों ने सेना और देश के ध्वज बनाये वही शिक्षकों ने राशि एकत्र कर सैनिक कल्याण बोर्ड को भेजी।
प्रधानाचार्या प्रभा सिंघल ने बताया कि केंद्रीय सैनिक बोर्ड नई दिल्ली ने इस वर्ष संपूर्ण दिसंबर माह को सशस्त्र सेना के सम्मान में गौरव माह के रूप में मनाने का निश्चय किया है। उप प्रधानाचार्य राखी झा ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस देश की सशस्त्र सेना के वीर बहादुर और बुजुर्ग सैनिकों और शूरवीरों को सलाम करने के भाव को प्रदर्शित करता है। इसी के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने सेना और देश के ध्वज बनाकर प्रदर्शन किया। झंडे और स्टिकर भेंट कर सहयोग और भागीदारी हासिल कर धनराशि एकत्रित की।
युद्ध में दिव्यांग हुए सैनिकों, शहीदों के परिवारों का पुर्नवास, सेवानिवृत्त और सेवारत सैनिकों और उनके परिवारों के कल्याणार्थ सैनिक कल्याण बोर्ड को राशि भेजी गई। इस दौरान प्रबंधक मुकेश गुप्ता समेत सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। पी.टी.आई न्यूज़ ब्यूरो बागपत
PTI News 360 के व्हाट्सएप ग्रुप से जुडने के लिए इस लिंक को क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BFqG5BDn0zqK7XPjLofl2v