युवा केन्द्र बागपत के युवा स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

0

नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा मनाया गया विजय दिवस 


*अच्छी पहल: नेहरू युवा केन्द्र बागपत के युवा स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान।*

*विजय दिवस पर युवाओं ने शहीदों को याद कर किया रक्तदान।*

   
 
बागपत। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत द्वारा शुक्रवार को चमरावल रोड स्थित केंद्र कार्यालय पर विजय दिवस मनाया गया जिसमें नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों ने 1971 युद्ध के वीर शहीदों की स्मृति में जिला ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन कर लगभग 20 यूनिट रक्त एकत्र किया। 

कार्यक्रम आयोजन में देवांश गुप्ता, नीतीश भारद्वाज, अमन कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने स्वयं भी रक्तदान कर युवाओं को प्रेरित किया। इस दौरान सक्रिय रक्तदाता के रूप में पहचान बनाने वाली नैथला की पूनम देवी को कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और केन्द्र की ओर से सभी रक्तवीरो को प्रमाण पत्र एवं टी शर्ट भी भेंट की गई।  इस दौरान जिला ब्लड बैंक से प्रीति वर्मा और भारती, सुषमा त्यागी, कुणाल वर्मा, ऋषभ, अजय, साहिल, सोनू आदि मौजूद रहे।

अरुण तिवारी,
जिला युवा अधिकारी,
नेहरू युवा केन्द्र बागपत।

पीटीआई न्यूज़ ब्यूरो
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)