*महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती पर 62 किसानों को किया गया कलेक्ट्रेट लोक मंच से सम्मानित*
*पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को दी विनम्र श्रद्धांजलि!*
*जनपद स्तरीय रवि गोष्टी व किसान मेले का हुआ आयोजन*
*जो सूरज को जगाता है वही तो किसान है----- माननीय सांसद*
*किसान का सम्मान होगा तो देश आगे बढ़ेगा--- माननीय सांसद*
*चौधरी साहब ने कहा था देश की समृद्धि का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है -----माननीय सांसद*
*किसानों के हित और उनके कल्याण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं ---- माननीय राज्य मंत्री*
*जिलाधिकारी ने जनपद वासियों को दी किसान दिवस' की शुभकामनाएं।*
*शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह जी आजीवन संघर्षरत रहे।*
बागपत 23 दिसंबर 2022--- महान किसान नेता, शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की 120 वी जयंती के शुभ अवसर पर आत्मा योजना अंतर्गत किसान सम्मान समारोह एवं जनपद स्तरीय रवि गोष्टी किसान मेले का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर में किया गया किसान मेले का शुभारंभ फीता काटकर जनपद बागपत के माननीय सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह जी व उत्तर प्रदेश सरकार में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री श्री केपी मलिक जी ने संयुक्त रूप से किया किसानों के हित के उनके उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में स्टॉल लगाए और स्टॉल के माध्यम से किसानों को संबंधित विभाग द्वारा जानकारी दी गई जिनका अतिथि गणों ने अवलोकन किया और स्टॉल का जायजा लिया इस अवसर पर माननीय सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह व उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों और अन्नदाता किसान बंधुओं के कल्याण के लिए चौधरी चरण सिंह आजीवन संघर्षरत रहे है उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा देता है चौधरी साहब की बागपत कर्म भूमि रही है हम सब को उनके पद चिन्हों पर चलना चाहिए किसानों के हित और उनके कल्याण के लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही हैं और इस अवसर पर आज उनके जन्मदिवस को हम किसान दिवस के रूप में मना रहे हैं किसान जीवन देता है।
माननीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी के जीवन पर सूक्ष्मता के साथ प्रकाश डाला और उन्होंने कहा कि चौधरी साहब के सपनों को साकार करने के लिए सरकार भी निरंतर कार्य कर रही हैं और बागपत में जो कार्य अधूरे रह गए थे उन कार्यों को में निरंतर पूर्ण करूंगा उन्होंने कहा चौधरी साहब के जन्मदिवस को हम सब किसान दिवस के रूप में मनाते हैं इससे देश में जब तक किसान है चौधरी साहब का नाम अमर और अजर रहेगा चौधरी चरण सिंह जी ने किसानों के संगठनों के लिए निरंतर कार्य करें उन्हें संरक्षण के लिए निरंतर कार्य किए और वह हमेशा आजीवन संघर्ष सील रहे।
चौधरी साहब ने कहा था देश की समृद्धि का रास्ता खेत और खलिहानों से होकर गुजरता है जब तक किसान है तब तक देश का विकास है।
सांसद जी ने कहा पुलिस कमिश्नर की व्यवस्था को लागू करने में भी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी सोच रही है आज उत्तर प्रदेश के भी 7जनपदों में पुलिस कमिश्नर व्यवस्था लागू है उनके सपनों को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी निरंतर कार्य कर रहे हैं।
कानून व्यवस्था ठीक रहेगी अच्छी रहेगी तो खेती भी अच्छी होगी जिससे किसान को चोरी डकैती का डर नहीं रहेगा किसान एक निडर होकर अपने खेतों में कार्य करेगा। माननीय सांसद ने कहा मुझे गर्व है कि मैं बागपत में चौधरी चरण सिंह जी की कर्म भूमि पर कार्य कर रहा हूं और मुझे सेवा करने का अवसर बागपत की जनता ने जो दिया है और मुझे सेवा करने का अवसर जो प्राप्त हो रहा है किसानों में बीच में रहकर मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है किसान है तो देश है। चौधरी चरण सिंह जी जातिवाद में विश्वास नहीं रखते थे वे सभी के हितों के लिए सभी के संरक्षण के लिए कार्य करते थे।
सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा किसानों के हितों और उनके कल्याण के लिए सरकार द्वारा संचालित जो योजनाएं हैं उनसे सभी किसान जोड़ें नई तकनीकी से खेती करें जिससे उन्हें अच्छे लाभ प्राप्त होंगे दवाई का इस्तेमाल खेतों में ना करें, फर्टिलाइजर का प्रयोग ना करें पारंपरिक जैविक और ऑर्गेनिक खेती का ही उपयोग करें भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे है जिन्होंने किसानों के लिए उनकी आय को दुगनी करने का संकल्प लिया है जिसके लिए सरकार निरंतर कार्य कर रही है ।
माननीय सांसद ने कहा जिलाधिकारी श्री राजकमल यादव के नेतृत्व में जिस तरीके से जनपद बागपत निरंतर अग्रसर हो रहा है आगे बढ़ रहा है प्रदेश में नए आयाम स्थापित कर रहा है जिस प्रकार जनपद बागपत विकास में प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है उसी तरीके से कृषि में भी बागपत प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहना चाहिए क्योंकि यह चौधरी चरण सिंह जी के कर्म भूमि है। माननीय अतिथि गणों ने पशुपालन, कृषि ,उद्यान, मत्स्य ,गन्ना आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट खेती करने वाले 62 किसानों को कलेक्ट्रेट लोक मंच से शॉल उड़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा 4 किसानों को फार्म मशीनरी की बैंक चाबी देकर सम्मानित किया गया माननीय सांसद ने कहा किसान का सम्मान होगा तो देश आगे बढ़ेगा जो मेहनत करता है वह आगे बढ़ता है भगवान में अगर कोई पूर्णता विश्वास करता है तो वह किसान है जो बोता है वह पाता है उन्होंने कहा जो सूरज को भी जगाता है वही तो किसान है।
जिलाधिकारी श्री राज कमल यादव ने किसान दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त अन्नदाता किसान बंधुओं को शुभकामनाएं एवं बधाई दी और उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाएगा और उन्हें उन योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है समय-समय पर जनपद में कृषि गोष्ठियों का भी आयोजन किया जाता है जिससे कि किसान बंधुओं की आय दुगनी हो उन्हें एक स्थान से अच्छी जानकारी प्राप्त हो सके हमारी प्रथम प्राथमिकता किसान का सम्मान है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विद्या नाथ शुक्ला ,कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद यादव ,जिला गन्ना अधिकारी अनिल कुमार भारती ,जिला उद्यान अधिकारी अरुण कुमार दिनेश, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्र ,भूमि संरक्षण अधिकारी श्री संदीप पाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप ठाकुर सहित आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।