देशभर के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी करेंगे फर्स्ट ट्रेनिंग एंड एडवेंचर कैंप में प्रतिभाग, सभी तैयारियां पूरी।

Admin
0

बिजनौर। जिले में खेलों को लेकर सक्रिय एकेडमी शहीद भगत सिंह स्पोर्ट्स ग्रुप 01 द्वारा ग्राम तीगरी मनकावाला में युवाओं को खेल संबंधित ट्रेनिंग देने और इस क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से शनिवार को विशेष कार्यक्रम - फर्स्ट ट्रेनिंग एंड एडवेंचर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमे देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसमें आदेश कुमार (एथलेटिक कोच) राजस्थान राज्य की टीम के साथ प्रतिभाग करेंगे।


आर्यावर्त इनसाइडर संवाददाता से वार्तालाप के दौरान एकेडमी के सेक्रेटरी सुमित तोमर ने बताया कि देश में दुनिया भर के मुकाबले सबसे ज्यादा जनसंख्या युवाओ की है लेकिन फिर भी देश का ओलंपिक में प्रतिनिधित्व बहुत कम खिलाड़ी करते है। हमारा उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को ओलंपिक तक लेकर जाने का है और इसके लिए हम हमेशा प्रयत्नशील है। कार्यक्रम में क्षेत्र की विभिन्न सम्मानित हस्तियां भी शिरकत करेंगी जिसमें बागपत जिले के शिक्षा रत्न अवॉर्डी समाज सेवी अमन कुमार भी अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)