शिक्षक दिवस पर किया जाएगा शिक्षकों का सम्मान: दीपक | Aryavarta Insider Media

Admin
0
>> 5 सितम्बर को टटीरी में होगा सम्मान समारोह
>> राष्ट्र का निर्माता होता है सच्चा शिक्षक

बागपत। विपुल जैन
लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी के उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध समाज सेवी दीपक गोयल ने बताया कि आगामी 5 सितम्बर को दोपहर बारह बजे शिक्षक दिवस के मौके पर वैदिक कन्या डिग्री काॅलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
दीपक गोयल ने कहा कि सच्चा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता होता है, क्योंकि वह छात्रों को अनुशासन, नियम, व नैतिकता का मार्ग दिखाकर उन्हें आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देता है। इसलिए हमारे शास्त्रों में गुरू को भगवान से भी महान बताया गया है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से अपने गुरूजनों का आदर करने तथा उनकी आज्ञा का पालन करने की बात कही। साथ ही विद्यार्थियों से भविश्य में अनुशासन, नियम, संयम व अपने भावी जीवन में परोपकार करने व देश की सेवा करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। बताया कि इस दौरान नेत्रदान पोस्टर एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों तथा नेत्रदान करने वाले परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा।  

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)