राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर की पाठयक्रम में जरूरी बदलाव की मांग । आर्यावर्त इनसाइडर

Admin
0
>> डॉ० अम्बेडकर के किस्से पाठयक्रम में शामिल करने से होगा कमजोर वर्ग और उच्च वर्ग के बीच का अंतर कम

हमारे संवाददाता | विशेष
मंगलवार को राष्ट्रीय प्रजापति महासंघ के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय को मेल के माध्यम से पत्र भेजकर सविंधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर द्वारा व उनके सहयोगियों के कृत्तत्व, व्यक्तित्व की गाथा व देश के लिए उनके द्वारा किये गये योगदान को शिक्षा के प्रत्येक स्तर के पाठ्यक्रम /नई शिक्षा नीति में सम्मिलित कराने की मांग की है। ताकि उनके जीवन व संघर्षों से दलित, शोषित व पिछङा वर्ग तथा कमजोर वर्ग के बच्चों को प्रेरणा मिल सके और वह अपने अधिकारों के प्रति सजग रह सकें। अगर इस सुझाव को स्वीकार किया जाता है तो इससे एक बड़े स्तर का बदलाव आना निश्चित है। 

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)